September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में CM सैनी ने किया योगा, खराब मौसम के चलते बदला गया आयोजन स्थल

वायस ऑफा पानीपत (सोनम गुप्ता):- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिसार में एक कार्यक्रम रखा गया.. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में भाग लिया.. पहले ये कार्यक्रम हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GGU) में होना था, लेकिन मौसम को देखते हुए प्रशासन ने इसका स्थान बदलकर फ्लेमिंगो टूरिस्ट रिसॉर्ट का कन्वेंशन हॉल कर दिया.. यहां बिछाए गए मेट भी पूरी तरह से गिला हो चूका था.. इससे देखते हुए कार्यक्रम की जगह बदल दी गई.. वहीं योग दिवस का थीम इस बार योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया..

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा मे 100 और स्थानों पर 60 दिनों के अंदर व्यायामशालाएं खोली जाएंगी.. 870 आयुष से जुड़े योग सहायक की नियुक्ति की गई हैं जो योग के साथ-साथ आयुष की डिस्पेंसरी में काम भी करते हैं। पहले ये 13-13 घंटे काम करते थे, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि योग सिखाने की प्रक्रिया के तहत 3 घंटे योग करवायेंगे और उसके बाद 4 बजे तक डिस्पेंसरी में काम करेंगे.. योग सहायकों को डाइटिशियन का परीक्षण दिया जाएगा, ताकि वे मरीजों की इस दिशा में सहायता कर सकें और हरियाणा को स्वस्थ की दृष्टि से फायदा दे सकें.. हरियाणा को स्वस्थ रखना हमारा पहला लक्ष्य है..

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने का तरीका है.. स्वामी रामदेव ने योग को हमारे जीवन में उतारा है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जताई.. आज के वक्त में 200 से अधिक देशों में ये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking :- पहलवान अमन सेहरावत रेसलिंग सेमीफाइनल में ,Paris Olympicsमें 12-0 से क्वार्टर फाइनल जीता

Voice of Panipat

रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

एम्बुलेंस के रेट हुए तय, ज्यादा पैसे वसूलने वालो पर होगी कार्यवाही

Voice of Panipat