January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CM बोले-मैं भी कुंवारा, शादी की उम्र निकली, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हिसार के आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई को मिनिस्टर बनाने के लिए उनके समर्थक कुंवारेपन की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन हरियाणा के CM मनोहर लाल भी बड़ी चतुराई से इस मांग की काट निकालते हुए कहते हैं कि अकेला भव्य ही कुंवारा नहीं है.. मैं भी हूं। मेरी शादी की उम्र तो निकल चुकी है, लेकिन भव्य को भी जल्द ही इस श्रेणी से निकाल देंगे..

दरअसल, हिसार में बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बुडिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी कि सीएम साहब विधानसभा में भव्य बिश्नोई ही कुंवारा सदस्य है, जिसने अभी शादी नहीं की.. इसलिए शादी से पहले कार्ड पर मिनिस्टर लिख दें, तो कार्ड का वजन बढ़ जाएगा.. पूरा बिश्नोई समाज आपको पलकों पर बैठाएगा.. पर्यावरण प्रेमी समाज की बात मान ली तो बल्ले- बल्ले हो जाएगी, आप हमेशा कामयाबी पाओगे.. इस पर CM मनोहर लाल ने हंसते हुए कहा कि अकेला भव्य ही कुंवारा नहीं है.. मैं भी हूं। हां मेरी शादी की उम्र तो निकल गई, लेकिन भव्य को इस श्रेणी से निकाल देंगे और इसकी शादी सिक्किम की आईएएस से इस साल धूमधाम से करवा देंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, Jio-AirFiber 19 सितंबर को होगा लॉन्च

Voice of Panipat

वैष्णो देवी जाने वाले भूलकर भी न करें ये काम, लग गया Ban

Voice of Panipat

हरियाणा से होगी ई-कॉर्मस की शुरुआत

Voice of Panipat