वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है.. हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के नाहन में मारकंडा नदी के किनारे बना मंदिर बह गया.. किन्नौर जिले के खाब में बादल फटा.. जिससे नदी का पानी सड़क पर आ गया.. जिससे ट्रैफिक बंद हो गया है.. भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे 9 मील के पास पंडोह के नजदीक बंद हो गया है.. हरियाणा के हिसार में बारिश में दो मंजिला ढह गई.. बता दे कि पिछले दिनों में बारिश के बाद बिल्डिंग के सामने गड्ढा बना हुआ था.. जिस वजह से इसे पहले खाली कराया जा चुका था.. यमुनानगर व आसपास क्षेत्र में बारिश के कारण सोम नदी का पानी घरों में घुस गया है.. वहीं पंजाब में बारिश से हथियार पूर की सड़के डूब गई है.. दूसरे शहरों में भी जलभराव के हालात बने हुए है..
*आज हरियाणा में कहां- कहां है बारिश*
हरियाणा में शनिवार की रात से नूंह , महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, हिसार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, पंचकूला और अंबाला में रुक-रुककर बारिश हो रही है। कई शहरों में बादल छाए हुए हैं.. मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है.. इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT