वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती रात बादल फटने से यहां के अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आ गई.. इससे भारी यात्रा में मलबा मनाली-लेह सड़क पर आ गया.. जिससे सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई.. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, जिससे यह तबाही हुई.. अंजनी महादेव नाले में आई बाढ़ की चपेट में एक मकान भी आ गया, जो पूरी तरह टूट गया.. अब तक कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है.. नाले में बाढ़ से यहां एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है.. बाढ़ का मलबा प्रोजेक्ट में घुस गया है..


*हरियाणा में 30 जुलाई तक रहेगा मानसून*
हरियाणा में मानसून 30 जुलाई तक रहेगा.. इस वजह से आज दक्षिण हरियाणा में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है..
*आज कहां कहां है बारिश*
मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश की चेतावनी दी है.. इनके तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, लोहारू, तोशाम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, सिवानी, हिसार, आदमपुर, नाथ़ूसर चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, सिरसा, डबवाली, जगाधर और छछरौली में बादल गरजने के साथ 30-40KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT