17.3 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationPanipat

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं का परिणाम रहा शानदार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं का परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने इस उपलब्धि पर बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस शानदान परिणाम का श्रेय अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत को दिया और कहा कि जहाँ बच्चे खेल क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल की छाप छोड़ रहे हैं, वही शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूल का नाम बुलंदियों पर पहुँचा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं के लिए 180 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें स्कूल की TOPPER कला संकाय से हर्षिल 98.6% रही। कला संकाय में प्रथम स्थान पर हर्षिल- 98.6%, द्वितीय स्थान पर-रिंकी 98.2% तृतीय स्थान पर- अंशिका कपूर 97.4% एवं चौथे स्थान पर स्नेहा 97.2%रही।

विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर अतुल कुमार 97.8%, द्वितीय स्थान पर-दिवि-97.6% , तृतीय स्थान पर विनिता शर्मा-97.4% एवं चौथे स्थान पर अंकित 97.0%रहे।

विज्ञान संकाय (चिकित्सा क्षेत्र) में प्रथम स्थान पर- आर्यन पुनिया
96.8%, एवं शरणदीप कौर, 96.8%, द्वितीय स्थान- स्वाति शर्मा
96.0%, तृतीय स्थान पर अनुराग-94.8% रहे।

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर- आयुषी 96.4%, द्वितीय स्थान पर-
अनुज डागर 96.0%, तृतीय स्थान पर- दीपिका 95.8% रहें।
प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी और सभी को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में इसी प्रकार प्रसिद्धि प्राप्त करके जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना शुभाशीष दिया। इस अवसर पर सुपरवाइजरी हैड अमिता सिंह, नीलम शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू गुप्ता एवं अध्यापकगण और बच्चे मौजूद रहें ।

स्कूल के सभी संकाय के पाँच सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों
की सूची—–

*कला संकाय से स्कूल की Topper एवं कला संकाय में प्रथम स्थान पर-
हर्षिल 98.6%
*द्वितीय स्थान पर- रिंकी 98.2%
*तृतीय स्थान पर-विज्ञान संकाय से अतुल कुमार -97.8%

  • चौथे स्थान पर विज्ञान संकाय- दिवि-97.6%
    *पाँचवें स्थान पर विज्ञान संकाय विनीता शर्मा 97.4%
    पाँचवें स्थान पर कला संकाय से- अंशिका कपूर -97.4%

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में आज महंगा हुआ तेल, यहां Check करें रेट

Voice of Panipat

जमीनी विवाद के चलते बहु ने सास की चाकू मारकर की हत्या, केस दर्ज

Voice of Panipat

सब्जियो से लेकर फलो तक के रेट हुए तय, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat