33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के पुलिस थाने में लग गए कैमरे, सारी गतिविधियां होंगी रिकॉर्ड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस के हर थाने में एक्टिविटी पर अब सरकार की नजर होगी…प्रदेश के 765 चौकी और थानों में 24 घटे हाई क्वालिटी के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नाइट विजन CCTV कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं.. इन थानों से जुड़ी पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय में होगी.. SP से लेकर रेंज आईजी, डायल 112 के मुख्यालय भी इस पर नजर रखेंग.. खास बात है कि कैमरा ऑफ किया तो अलार्म बज जाएगा..

जानकारी के अनुसार 106 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 382 पुलिस चौकियो और 383 थानों में हाईकैट CCTV कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। अब इनका ट्रायल भी शुरू हो चुका है..कैमरों के जरिए हर आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि अब थानों-चौकियों के इंटेरोगेशन रूम की भी रिकॉर्डिंग की जाएगी..

राज्य के पुलिस चौकी और थोनों में करीब 7500 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.. जिसका परीक्षण शुरू हो चुका है। इनमें थानों में 15-16 तो चौकियों में 6 से 7 कैमरे लगाए गए हैं.. इन कैमरों का फोकस प्रवेश द्वार से लेकर, निकास द्वार, बंदी गृह, बरामदा, रिसेप्शन, पूछताछ रूम, SHO रूम, मुंशी रूम, रिकार्ड रूम और चारदीवारी सहित सभी मेन प्वाइंट्स पर रहेगा..

इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिलों के एसपी, रेंज आईजी और फिर डायल 112 के मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग होगी.. पुलिस थानों में SHO रूम में मॉनिटर लगाया गया है, जहां थानों की गतिविधियों को वह अपने रूम में बैठकर देख सकता है। खास बात यह है कि यह कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे। किसी पुलिस कर्मी की ओर से यदि कैमरों को बंद करने की कोशिश की गई तो उसमें अलार्म बज जाएगा.. इसकी जानकारी मुख्यालय तक पहुंच जाएगी..

हरियाणा पुलिस थाना थाना- चौकियों में CCTV कैमरे इंस्टॉल करने की कुछ खास वजह है.. थाने में आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने व मारपीट के कई मामले सामने आने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट  ने केंद्र व राज्य सरकारों को पुलिस थानों में कैमरा लगाने के आदेश जारी किए थे.. कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी कि पुलिस थानों और चौकियों में फरियादियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है.. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर ही हरियाणा में 2 वर्ष पहले सभी पुलिस थानों और चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में ई-रिक्शा चालक ने बस स्टैंड पर दो लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अपहरण और..

Voice of Panipat

HARYANA में चुनाव घोषणा के बाद BJP की पहली रैली

Voice of Panipat

कोहरे के चलते स्कूल बस व रोडवेज की हुई टक्कर, टला बड़ा हादसा

Voice of Panipat