वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने साल 2026 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है… सरकारी दफ्तर 140 दिन बंद रहेंगे… इनमें 104 शनिवार-रविवार, 20 गजटेड हॉलिडे और 16 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुटि्टयां होंगी… दिवाली-महाशिवरात्रि समेत 8 गजटेड हॉलिडे शनिवार और रविवार को पड़ रही हैं… इसके अलावा 13 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडेज घोषित किए गए हैं.. सरकारी कर्मचारी साल में 3 रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे ले सकता है.. कुल 153 दिन की छुट्टियां तय की गई हैं… साल के 365 दिन में से 212 दिन काम कामकाज होगा… प्रदेश से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संबद्ध संस्थान इस कैलेंडर का पालन करेंगे… खास बात यह है कि इस बार 9 सरकारी छुट्टियां शनिवार-रविवार को आ रही हैं, जिनका अलग से फायदा नहीं मिलेगा…




TEAM VOICE OF PANIPAT

