वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में खाली पड़े 28 पंचों के लिए उपचुनाव 15 जून को होगा.. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 मई तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक जारी रहेगी.. पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव का नामांकन 30 मई तक ( 29 मई राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) भर सकते हैं.. इच्छुक प्रत्याशी उक्त अवधि में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन भर सकते है..

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि ने बताया कि शनिवार 31 मई को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.. सोमवार 2 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस लिया जा सकता है और इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.. इसके बाद रविवार, 15 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.. इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी.. कही भी पुन: मतदान की स्थिति बनती है तो मंगलवार 17 जून को पुन: मतदान करवाया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT