वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में बेसहारा गोवंशों और आवारा सांडों का की संख्या और आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.. इसी बीच शहर के सेक्टर 25 में आवारा सांडों से हादसा हो गया.. जहां 2 सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे.. इसी दौरान वे सड़क के बीच में आ गए.. CA अपनी कार में सवार होकर परिवार संग घर लौट रहा था.. लड़ते-लड़ते एक सांड बिफिर कर अचानक उनकी कार पर जा कूदा..जिससे कार भी श्रतिग्रस्त हो गई.. साथ ही कार का शीशा भी एकदम टूटा.. जिसके टुकड़े पत्नी और बेटे की आंखों में जा गिरे.. जिसके बाद वो तुरंत एक निजी अस्पताल में गए.. जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.. लेकिन, उन्हें लगातार दवाई आंखों में डालने की सलाह दी है..
*दौड़ता हुआ कार पर सामने से कूदा सांड*
CA एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सीए अंकुश बंसल ने बताया कि वह सेक्टर 29 का रहने वाला है.. 11 जून की रात को वह अपनी पत्नी नेहा और 11 वर्षीय बेटे अर्जुन के साथ मॉल से वापस घर लौट रहा था.. मॉल से बाहर निकलते ही सड़क पर एक सफेद और एक काला सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे.. जिनमें काला सांड अचानक बिफिर गया और वह दौड़ता हुआ सामने से उनकी गाड़ी पर कूद गया.. जिससे सामने का शीशा टूट गया.. शीशे के टुकड़े तेज गति से उसकी पत्नी और बेटे के आंखों में गिर गए.. हादसे के दौरान वह बाल-बाल बच गया.. उसकी गाड़ी भी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई..
TEAM VOICE OF PANIPAT