24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में अगले हफ्ते मनाया जाएगा शौर्य दिवस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में 14 जनवरी को 263वां शौर्य दिवस मनाया जाएगा… शौर्य स्मारक समिति ट्रस्ट, पानीपत की ओर से यह आयोजन होगा.. जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.. ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका तय कर ली है.. इस बड़े आयोजन के लिए प्रशासनिक तौर पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी है..

आपको बता दे कि सर्वप्रथम ऐतिहासिक देवी मंदिर में देवी तुलजा भवानी की पूजा की जाएगी.. यहां से काला अंब तक शोभायात्रा निकाली जाएगी..आयोजन स्थल पर हरियाणवी और महाराष्ट्र के लोक सांस्कृति कार्यक्रम होंगे.. मराठाओं की युद्ध कला को दर्शाया जाएगा.. इसके अलावा काला अंब के इतिहास का भी वर्णन होगा.. कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य, कामनवेल्थ में गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर मनोज कुमार, पत्रकार राजीव खांडेकर, जलवायु विशेषज्ञ पंजाबराम डख को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.. पानीपत के जिस देवी मंदिर में देवी तुलजा भवानी की मूर्ति स्थापित है, इसका निर्माण मराठों ने कराया था..

*ये लोग भी होंगे शामिल*

इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े, निरंजन मंडल महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर, करनाल सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, सांसद श्रीकांत शिंदे, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक पूंडरी रणधीर गोलन और जिला परिषद पानीपत की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा भी पहुंचेंगे..

*कार्यक्रम में इनका भी सहयोग*

सशक्त भारत परिवार, समस्त धानक मराठा समाज, पानीपत गौरव गाथा स्मृति समिति, छत्रपति शिवाजी महाराज वेलफेयर संघ, पानीपत जयदीप फाउंडेशन ट्रस्ट, मराठा सेवा संघ, हरियाणा विश्व हिंदू परिषद, पानीपत सार्वजनिक मराठा गणेश मंडल, पानीपत..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत नेफ्था क्रैकर में आग के खतरे से निपटने का किया गया अभ्यास

Voice of Panipat

खेतों में लगे ट्यूबवेल की केबल चोरी करने वाले 3 आरोपित काबू, चोरी की 40 फिट केबल भी बरामद

Voice of Panipat

पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह का रैली में ऐलान, भाजपा-जजपा समझौता चला तो मैं छोड़ दूगा BJP

Voice of Panipat