वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी:- हरियाणा सरकार अब बीपीएल परिवारों को हर महीने दो लीटर की बजाय एक लीटर मुफ्त तेल देगी अगर दूसरा लीटर चाहिए तो वह 100 रूपय में खरीदा जाएगा । यह कदम राज्य की सब्सिडी खर्च को संतुलित रखने के लिए उठाया गया है ।

आपको बता दे की यह सुविधा सभी 47 लाख बीपीएल परिवारों पर लागू है, घरेलू आवश्यकता के अनुसार तेल ले सकते है । बीपीएल परिवारों को 40 रुपए में मिलने वाले दो लीटर सरसों के तेल का दाम 100 रुपए कर दिया गया था। सरसों के तेल के दाम में तकरीबन 150 फीसदी की वृद्धि हुई थी। यह बढ़ोतरी जुलाई यानी इसी महीने से लागू कर दी गई है। प्रदेश में जून माह में 46 लाख कार्ड धारक यानी 1.86 करोड़ परिवार ने राशन लिया था।

तेल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस और इनेलो ने इस फैसले को गरीब विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है। वहीं कई जिलों में बीपीएल परिवारों ने भी स्थानीय डिपो स्तर पर विरोध दर्ज करवाया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT