December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

Bank of Baroda में ब्लास्ट, भागे लोग, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- भिवानी में आज को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ब्रांच में एयर कंडीशनर (AC) में गैस भरते समय अचानक से ब्लास्ट हो गया.. बैंक के अंदर धूआ ही धूआ फैल गया.. साथ ही धमाके से बैंक कर्मी व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया.. हादसे में AC मैकेनिक भी घायल हो गया.. ब्लास्ट की आवाज से बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई..धमाका इतना तेज हुआ कि बैंक की बिल्डिंग के शीशे टूट गए.. AC के ढांचे के परखच्चे उड़ गए.. इस घटना में मैकेनिक घायल हो गया और उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया.. बैंक शाखा इंचार्ज ने हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है.. इसके बाद पूरे दिन के लिए बैंक में लेन देन आदि कार्य रोक दिए गए हैं..

आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में AC की सर्विस के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था.. बैंक के अंदर करीब 50 कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे.. सुबह 11 बजे के करीब मैकेनिक बैंक के बाहर रखे एसी ढांचे को चेक कर रहा था.. कंप्रेसर में गैस चैक करते हुए अचानक से उसमें ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धूआ ही धूआ फैल गया.. बैंक के सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सलाखें देख घबराया दुष्कर्म का आरोपी, विधवा से रची शादी, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

HARYANA और पंजाब में आज 2 घंटे के लिए बंद होगी Train, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

आज पानीपत मे मे पहुंचेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद

Voice of Panipat