20.6 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

BJP ने HARYANA को 3 क्लस्टर में बांटा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP ने हरियाणा की सभी सिटें दोबारा जीतने और हर सीट पर फोकस वर्किंग के लिए प्रदेश को क्लसटर में बाट लिया है..पार्टी ने राज्य की 10 लोकसभा सीट को 3 क्लस्टर में बांटा है और एक-एक नेता को इन क्लस्टर का इंचार्ज बना दिया है.. BJP ने पहले क्लस्टर में अपने गढ़ जीटी रोड बेल्ट की चारों सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और सोनीपत को रखा है.. इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को दी है..

दुसरे क्लस्टर में अहीरवाल और दक्षिण हरियाणा की तीन सीटों गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ को रखा गया है.. इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री व रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर को दी गई है.. BJP ने तीसरे क्लस्टर में कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का गढ़ कही जाने वाली रोहतक सीट के अलावा बागड़ बेल्ट की 2 सीटों हिसार व सिरसा को रखा है.. इस क्लस्टर की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को दी गई है.. BJP के नई दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में क्लस्टर प्रमुखों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मीटिंग कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियां और काम समझा दिए..

क्लस्टर प्रभारी अपने क्लस्टर की हर लोकसभा सीट पर पन्ना प्रमुख से प्रत्याशी तक, पार्टी के तमाम नेताओं के साथ कोऑर्डिनेशन बैठाते हुए उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने का काम करेंगे ताकि वोटरों के बीच पकड़ मजबूत की जा सके.. क्लस्टर प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि वह हर लोकसभा सीट पर पार्टी टिकट के तमाम दावेदारों का सही मूल्यांकन करके, उसकी रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचाए ताकि सही कैंडिडेट को टिकट दिया जा सके..

यही नहीं टिकट फाइनल हो जाने से लेकर मतदान होने तक, क्लस्टर प्रभारी अपने अंडर आने वाली हर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ये प्लानिंग भी करेंगे कि पार्टी कैसे जीत सकती है.. इस प्लानिंग को ग्राउंड पर लागू करने की जिम्मेदारी भी क्लस्टर प्रभारी की होगी.. कलस्टर प्रभारी अपने अंडर आने वाली हर लोकसभा सीट पर जाकर वहां के स्थानीय नेताओं से मीटिंग करेंगे। लोकल नेताओं से मिलने वाला फीडबैक सीधे हाईकमान तक पहुंचाएंगे.. इसी फीडबैक के बेसिस पर पार्टी सीटवार चुनाव की प्लानिंग और रणनीति बनाएगी..

BJP ने तय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। इसके अलावा समय-समय पर सामने आने वाले बाकी मुद्दों को भी भुनाया जाएगा..क्लस्टर प्रभारी सीधे दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट करेंगे.. पार्टी हाईकमान भी जरूरत पड़ने पर इन्हें सीधे दिशानिर्देश देगा और उनकी रिपोर्ट लेगा.. खासतौर पर चुनाव से जुड़ी सीटवार रणनीति को लागू करने का पूरा जिम्मा इन्हीं क्लस्टर प्रभारियों का होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- 50 रुपए महंगा हो गया घरेलू गैस सिलेंडर

Voice of Panipat

Income Tax डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट,पढ़िए जरूर

Voice of Panipat

PANIPAT:- अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन करेगा ठोस कार्यवाही-DC वीरेन्द्र कुमार दहिया

Voice of Panipat