September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

BJP नेता ने नहीं लिया दहेज,1 रुपए में किया बेटे का रिश्ता

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- BJP नेता कृष्ण छौक्कर के बेटे का रिश्ता हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरि की बेटी गरिमा के साथ हुआ है.. शादी के कार्यक्रम के दौरान सभी सगे संबंधियों के सामने जब भोपाल सिंह की ओर से गौरव को तिलक किया गया और उसकी झोली में पैसे डाले गए तो कृष्ण छौक्कर ने उनमें से केवल 1 रुपया रखकर बाकी सारे पैसे उन्हें वापस लौटा दिए..

BJP नेता कृष्ण छौक्कर ने शगुन के रुप में एक रुपए और एक नारियल लेकर लिया और भोपाल सिंह खदरी की बेटी को बहु के रुप में अपनाया.. कार्यक्रम में पहुंचे तमाम अतिथियों रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने इस आदर्श विवाह की सराहना कर रहें है.. केवल एक रुपये लेकर शादी करने से शादी में आये सभी रिश्तेदारों ने कृष्ण छौक्कर की तारीफ की.

भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर का कहना है कि दहेज की कुप्रथा समाज के लिए अभिशाप है. इस पर पूर्ण पाबंदी लगाने की जरूरत है, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा को खत्म करके ही बेटा-बेटी का भेदभाव खत्म किया जा सकता है. कृष्ण छौक्कर का कहना है कि उनके बेटे गौरव ने बिना दहेज के शादी करने का फैसला पहले ही किया था. इस फैसले में परिजनों ने भी उनका साथ दिया…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

झाड़ियो में मिले भ्रूण मामले का खुलासा, नाबालिग के साथ दो बच्चो के पिता ने किया था गलत काम

Voice of Panipat

अब जिलों में डोनेट होने वाले ब्लड का रखा जाएगा हिसाब

Voice of Panipat

गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार, फौजी पर झूठा केस दर्ज करने पर DSP को किया सस्पेंड

Voice of Panipat