वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू, चोरी की दो बाइक बरामद। आरोपित की पहचान उमेद उर्फ रमनी निवासी बेरी खेड़ा जीन्द के रुप मे हुई। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गुरुवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान जीटी रोड़ पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक बाइक सवार युवक चौटाला रोड़ से होते हुए यूपी की तरफ जाने वाला है। युवक के पास उक्त बाइक चोरी की होने की संभावना है। सुचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत चौटाला रोड़ पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरु कर संदिग्ध बाइक सवार युवको पर नजर रखनी आरंभ कर दी।
कुछ समय पश्चात एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक जीटी रोड़ की तरफ से आते दिखाई दिया। पास आने पर युवक सामने खड़ी पुलिस टीम को देख बाइक को वापिस मोड़ भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर बाइक के कागजात मांगे तो युवक बहाने बाजी करने लगा । गहनता से पुछताछ करने पर युवक ने उक्त बाइक को 14 अक्तूबर को अरोड़ा हॉस्पिटल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे मोहित निवासी बुसाना जीन्द की शिकायत पर थाना मॉडल टाउन मे मुकदमा दर्ज है । आरोपित की पहचान उमेद उर्फ रमनी पुत्र मुकेश निवासी बेरी खेड़ा जीन्द के रुप मे हुई।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित युवक से बाइक चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ। आरोपित ने नवम्बर 2020 मे असन्ध पुल के निचे दूकाने के सामने खड़ी सोमपाल निवासी गांव गढ़ी सिकन्दरपुर की स्प्लेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे सोमपाल की शिकायत पर थाना शहर मे मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया आरोपित उमेद उर्फ रमनी के कब्जे से चोरीशुदा दो बाइक बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT