वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया एडवाइजर अमित आर्या को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी है.. उनके काम को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उन्हे वरिष्ठ मिडिया कंसल्टेंट नियुक्त किया है.. इस नियुक्त के तहत वे केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे… करीब नौ साल तक हरियाणा सरकार में बतौर मीडिया एडवाइजर सेवाएं देने के बाद अमित आर्य को यह नियुक्ति दी गई है.. इससे पूर्व बीस वर्ष तक राष्ट्रीय मीडिया में उनका सक्रिय योगदान रहा है। वे कई न्यूज चैनलों में बतौर संपादक अपनी भूमिका निभा चुके हैं..

हाल ही में उन्होंने हरियाणा सरकार से इस्तीफा दिया था.. जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.. अमित आर्य ने नए जिम्मेदारी के तहत उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का कार्यभार दिया गया है.. वे इन राज्यों में केंद्र सरकार के प्रचार प्रसार के लिए मजबूती से कार्य करेंगे.. राज्य के मीडिया जगत से बहतर तालमेल की जिम्मेवारी भी उन के काम का हिस्सा होगा ..
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 2014 में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मीडिया एडवाइजर के पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी.. वह लगातार करीब 9 साल से सीएम के मीडिया एडवाइजर का काम देख रहे थे.. हरियाणा सीएम ने उनके इस्तीफे को दो हफ्ते होल्ड रखने के बाद उसे स्वीकार किया था..
TEAM VOICE OF PANIPAT