वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से बड़ी ही दुखद घटना सामने आई है.. आपको बता दे कि पानीपत शहर के शिव नगर में एक बड़ा हादसा हो गया.. यहां एक अलमारी फैक्ट्री के दो मालिक भाइयों ने एक बच्चे को गंधक पोटाश पीसने के लिए दे दिया.. जैसे ही बच्चे ने वो पीसना शुरू किया, उसमें विस्फोट हो गया.. इससे लगी आग में बच्चा बुरी तरह से झुलस गया.. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. वहीं, बच्चे की मां ने शिकायत देकर फैक्ट्री मालिक भाइयों पर केस दर्ज करवाया है..
पुलिस को दी शिकायत में बच्चे कि मां ने बताया कि वह बबैल रोड, शिवनगर की रहने वाली है.. वह 4 बेटियों और 3 बेटों की मां है.. उसका एक बेटा शिवा (13) है, जोकि पांचवी कक्षा में पढ़ता है.. उसने बताया कि कॉलोनी में ही जगबीर और जगपाल दो भाइयों ने श्री राम स्टील के नाम से अलमारी फैक्ट्री खोली हुई है.. वहीं फैक्ट्री मालिक ने 7 नवंबर को शिवा को बुलाकर कहा कि ये गंधक पोटाश (विस्फोटक सामग्री) ले जा और इसे पीस कर ले आ.. शिवा ले जाने के बाद वह उसे पीसने के लिए वजन धार चीज को उस पर मारने लगा, तो इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया.. जिससे घर में भी आग लग गई.. साथ ही शिवा को भी आग ने अपनी लपटो में ले लिया..
TEAM VOICE OF PANIPAT