September 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में बड़ी ठगी, यूरोप भेजने के नाम पर युवक से हड़पे 5.75 लाख

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है जहां पानीपत में सेक्टर 6 के रहने वाला युवक विदेश जाने की चाहत में ठगी का शिकार हो गया.. दरअसल, युवक साउथ कोरिया से लौटा था.. यूरोप जाने की इच्छा हुई तो जानकारों से संपर्क किया.. जिन्होंने उससे 5 लाख 75 हजार रुपए ले लिए.. उसे न यूरोप भेजा और न ही रुपए वापस लौटाए.. पुलिस ने कसे दर्ज कर लिया है..

सेक्टर 13-17 पानीपत पुलिस को दी शिकायत में विक्रम ने बताया कि वह पानीपत में सेक्टर 6 का रहने वाला है.. वह साउथ कोरिया में रहता है.. वहां उसका दोस्त सन्नी मोहम्मद मलिक निवासी पेहवा साथ में ही काम करता था.. जब विक्रम वापस भारत आया, तो उसकी दोबारा विदेश जाने की इच्छा हुई.. उसने सन्नी मोहम्मद मलिक से बात की तो उसने विष्णुनंद गिरजापति उपाध्याय निवासी रोड नंबर 16 बाघले इस्टेट थाने मुंबई से बात करवाई.. उसने यूरोप जाने के लिए 5 लाख 75 हजार रुपए रुपए नवंबर 2023 में ट्रांसफर कर दिए.. उक्त व्यक्ति ने उसे एक माह में विदेश भेजने के लिए कहा था.. लेकिन समय कई महीनों का बीत गया, उसे विदेश नहीं भेजा गया.. इसके बाद वह आनाकानी करने लगा.. फोन का भी जबाब देना बंद कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में सस्ते घर खरीदने का मौका, सरकार ने शुरू की ई-नीलामी, जानिए कैसे खरीद कर सकते है सस्ता घर

Voice of Panipat

कार लूटने वाले 4 बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat

नॉर्दर्न कोलफील्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 700 पदों पर होनी भर्ती

Voice of Panipat