वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले टीचरों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है.. सरकार ने अब ऑफिसों में आधार इन्बिल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम Aadhar inbuilt biometric attendance system in offices) को अनिवार्य कर दिया है.. बायोमेट्रिक सिस्टम (biometric system) से हाजिरी नहीं लगाने वाले कर्मचारी एब्सेंट पाए जाएंगे.. एलिमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन (biometric machine) खराब हो जाती है तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी.. जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT