वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बिग बॉस विजेता एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.. एल्विश यादव और उनके साथियों पर रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर पहुंचाने का आरोप लगा है.. पुलिस ने 6 तस्करों को भी पकड़ा है और एफआईआर में एल्विश यादव का भी नाम है..
सेक्टर 51 सैफरन वेंडिंग विला में रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम जॉइंट रेड की.. रेड के दौरान जहरीले सांपों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. पकड़े गए तस्करों में BIG BOSS फेम एल्विश यादव का भी नाम शामिल है.. यह गैंग पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने के लिए मोटी रकम वसूलते थे.. वन विभाग की टीम ने छह तस्करों को दबोचा है और इनके पास से 9 जहरीले सांप भी बरामद किए है.. आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद किया गया है.. पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एक लाल सांप, एक अजगर शामिल है.. वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है..
दरअसल, बीजेपी सांसद मेनका गांधी की ओर से संचालित संस्था पीएफए की तरफ से पुलिस और वन विभाग को सूचना मिली थी कि नोएडा में नशे के लिए रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा है.. साथ ही कहा गया था कि यूट्यूबर एलवीश यादव इन रेव पार्टियों में वीडियो शूट करते हैं.. साथ इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की भी शिकायत की गई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT