36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest News

पानीपत SP का बड़ा एक्शन, आमजन से दुर्व्यवहार करने पर पुलिसकर्मी सस्पेंड

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद सिंह आईपीएस ने ड्यूटी के दौरान आमजन से दुर्व्यवहार करने के एक मामले में मुख्य सिपाही राजू को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मुख्य सिपाही की विभागीय जांच के आदेश दिए है। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ अपराध पर अंकुश लगाती है। उनके द्वारा प्रत्येक बैठक में थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज व अनुसंधान अधिकारियों को आमजन के साथ सरलता के साथ व्यवहार करने व पेश आने के निर्देश दिए जाते है।

SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के सामने माडल टाउन निवासी एक व्यक्ति ने गत दिनों पेश होकर मॉडल टाउन थाना में तैनात मुख्य सिपाही राजू पर दुर्व्यवहार करने की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह 25 दिसम्बर को समय रात्रि करीब 1 बजे ओमाया रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रहा था। तभी थाना माडल टाउन प्रभारी की गांड़ी में जिसमें मुख्य सिपारी राजू और ड्राइवर आए। शिकायतकर्ता के अनुसार मुख्य सिपाही ने शराब पी रखी थी। मुख्य सिपाही राजू ने उनके साथ बिना किसी कारण के दुर्व्यवहार और मारपीट की। और गालिया देने लगा। मुख्य सिपाही राजू ने उसको धमकी दी और मारने के लिए डंडा भी लेकर आया। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और त्वरित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
SP लोकेंद्र सिंह ने अब जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेते हुए थाना माडल टाउन के मुख्य सिपाही राजू को निलंबित कर उसकी विभागीय जांच के आदेश दिए है। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि इस प्रकार दुर्व्यवहार करने से पुलिस की छवि धूमिल होती है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी प्रभीवित होती है। ड्यूटी के दौरान कोताही व दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को इन मुलमंत्रों को अपनाकर अपनी ड्यूटी का पूरी इमानदार से निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे पुलिस अधिकारियों के साथ सरलता के साथ बात करें। बावजूद इसके पुलिसकर्मी के व्यवहार से किसी प्रकार की ठेस पहुंचती है तो वह नि:शंकोच उनसे मिल सकते है। वही पुलिसकर्मियों को फिर से हिदायत दी है कि वे आमजन से सरलता के साथ पेश आए। दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत नेफ्था क्रैकर में आग के खतरे से निपटने का किया गया अभ्यास

Voice of Panipat

HARYANA सरकार के फैसले पर High Court की रोक, नहीं मिलेगा प्रमोशन में आरक्षण

Voice of Panipat

नवरात्रि पर करे इन पत्तो का उपाय, गृह क्लेश से लेकर आर्थिक तंगी तक से मिलेगा छुटकारा

Voice of Panipat