वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने सोमवार को सनौली जलालपुर मोड़ पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 520 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान जगबीर निवासी नामुंडा के रूप में हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रूपये कीमत बताई जा रही है। आरोपी जगबीर उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर अपने गांव के आसपास के क्षेत्र में तस्करी के लिए लेकर आ रहा था। सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने आरोपी के मंसूबों को नाकाम करते हुए रास्ते में ही अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को सीआईए थ्री पुलिस की टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली अड्डे के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जगबीर निवासी नामुंडा मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। जगबीर पीठू बैग लेकर सनौली जलालपुर मोड़ पर खड़ा है। बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जगबीर पुत्र शक्ति निवासी नामुंडा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन कुमार की उपस्थिति में पीठू बैग की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 520 ग्राम पाया गया। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि बरामद अफीम को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी जगबीर के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी जगबीर को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT