वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सभागार में सभी बैंकर की बैठक में चुनाव संबंधी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को हल्के में न लें व सख्ताई से नियमों का पालन कर चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से करायें। चुनाव में बैंकर की अहम भूमिका रहती है वे इसे ध्यान में रखकर अपनी डयूूटी का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति चुनाव की घोषणा के बाद बैंक में दस लाख से ज्यादा का लेन देन करता है व कई कई बार अपने खाते में पैसा जमा करवाता है व निकलवाता है उस पर ध्यान दें व ज्यादा रकम जमा करवाने व निकलवाने की सूचना इन्कम टैक्स विभाग को देना सुनिश्चित करें। बैंकर इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई व्यक्ति किसी प्रत्याशी का रिस्तेदार है अगर है तो उसके लेन देन पर विशेष ध्यान रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उनके खाते खोलने में किसी भी प्रकार की देरी न करें। उन्हें बैंक में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायें व बैंक में आने वालों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए पे्ररित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकर को निर्देश दिए कि बैंक में आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करें। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ.पंकज, ब्रहमदत्त, अमित कुमार समालखा, ज्योति मित्तल इसराना, एलडीएम राजकुमार के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT