वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-अगले महीने यानी सितंबर में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें 7 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 21 सितंबर, 27 सितंबर और 28 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे और 10 दिन छुट्टीयां त्योहारों की है… अगर आपको भी किसी बैंक में कोई जरूरी काम है तो आप अपना काम जल्द ही निपटा लें, ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो.. हालांकि छुट्टी वाले दिनों में नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM सर्विस जैसी सुविधाएं जारी रहेंगे।

यहां देखें सितंबर महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे…
3 सितंबर, 2025- (करमा पूजा) के चलते रांची में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर, 2025- (फर्स्ट ओणम-कोच्चि) तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 सितंबर, 2025- (ईद-ए-मिलाद) के चलते तिरुवोनम में बैंक बंद रहेंगे,वहीं गणेश चतुर्थी इंद्रजात्रा के चलते मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर, 2025- (इंद्रजात्रा) जिसके चलते गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
12 सितंबर, 2025- (ईद-ए-मिलाद का अगला दिन) जयपुर, जम्मू और श्रीनगर समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहने की संभावना है।
22 सितंबर, 2025- (नवरात्र स्थापना) जयपुर समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर, 2025 – (महाराजा हरि सिंह जयंती) के चलते जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर, 2025- (महा सप्तमी) के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
30 सितंबर, 2025- (महा अष्टमी / दुर्गा पूजा) के चलते कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और अगरतला समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT