वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- TV देखने वाले शौकीनों के लिए बुरी खबर सामने आई है.. अब 1 फरवरी से TV देखना महंगा होने वाला है.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार TV ब्रॉडकास्टर्स ने अपने चैनल बुक की दरों में 5- 8% बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.. इस बढ़ोतरी का असर Disney Star, Viacom18, Zee Entertainment और Sony Pictures Network India जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के सब्सक्रिप्शन रेट्स पर पड़ेगा..

*कितनी होती है बढ़ोतरी*
- Sony Pictures Networks India- हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक अब 48 रुपए की जगह 54 रुपए में मिलेगा..
- Zee Entertainment- फैमिली पैक हिंदी एसडी का दाम 47 रुपए से बढ़ाकर 53 रुपए कर दिया है.. इसमें नया चैनल ज़ी कैफ जोड़ा गया है..
- JIO Star- अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है..
टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने यह तर्क दिया है कि बढ़ती कंटेंट लागत और विज्ञापन राजस्व में गिरावट के कारण रेट्स बढ़ाना उनकी मजबूरी है.. विज्ञापन खर्च (AdEx) की धीमी वृद्धि और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर विज्ञापन रणनीतियों के बदलते रुझान ने ब्रॉडकास्टर्स पर दबाव डाला है.. पेड टीवी ग्राहकों की संख्या में गिरावट भी इस निर्णय के पीछे एक बड़ा कारण है,,
TEAM VOICE OF PANIPAT