26.8 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जल्दी करें, 15 अक्टूबर तक ही बनेंगे 3 लाख आय वालो के आयुष्मान कार्ड, Share करें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आपकी सालाना आय तीन लाख रुपये है.. और आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विचार कर रहे हैं तो देर ना करें.. क्योंकि 15 अक्टूबर के बाद कार्ड बनवाना मुश्किल होगा.. कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र और आय वेरिफिकेशन अनिवार्य है.. साथ ही 1500 रुपये भी देने होगें। यह कार्ड एक साल तक के लिए ही मान्य होगा.. कार्ड धारक सालभर में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाख लें सकेंगे..

हरियाणा सरकार से इसे आगे बढ़ाते हुए आर्थिक आधार (सालाना आय 1.80 लाख से कम) वाले लाेगाें के लिए 21 फरवरी 2022 काे चिरायु याेजना लांच की थी.. इस याेजना के लाभार्थियों काे आयुष्मान याेजना से मर्ज किया गया था, ताकि लाेगाें काे सालाना पांच लाख रुपये का इलाज मिल सकें.. योजना की शुरुआत में आय सीमा को एक लाख 20 हजार रुपये थी जिसे बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये किया गया था.. अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आने वाले समय में इसको बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने की तैयारी है..

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है.. इसके बिना सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता.. जिले में करीब 1.21 लाख लोग ऐसे थे जिनका सूची में नाम है लेकिन वह कार्ड बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे.. ऐसे ही लोगों की खोज करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी..

आयुष्मान योजना में 1352 तरह की जांच और सर्जरी आदि में पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।जिले में 29 सरकार व निजी अस्पताल योजना में नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने के लिए रजिस्टर्ड हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज 12 बजें से महिलाएं रोडवेज बसों में कर सकेगी FREE सफर

Voice of Panipat

HARYANA:- जन्माष्टमी के दिन मां ने की ऐसी हरकत, हर कोई हो गया शर्मसार

Voice of Panipat

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

Voice of Panipat