वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत से एक खबर सामने आ रही है आपको बता दे की पानीपत के गांव निंबरी में 18 साल के युवक पर गोली चला दी गई, गनीमत ये रही कि वह बाल-बाल बच गया… आपको जानकर हैरानी होगी की सामान उधार न मिलने पर दुकानदार ने युवक पर गोली चला दी…

हालांकि आपको बता दे कि स्थानीय लोगों ने बदमाशों का विरोध भी किया और उनकी वीडियो भी बनाई ,जिस वजह से यह वारदात सामने आई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की शिकायत युवक के पिता ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे की रजत अपने पिता कि गैर मौजूदगी में दुकान पर बैठा था,तभी विकास उर्फ विक्का आया ओर उसने उधार में कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, चिप्स व अन्य सामान मांगा,लेकिन रजत ने उधार देने से मना कर दिया, उसने कहा कि जब उसके पिता होंगे दुकान पर तब वे उधार ले ले। वो किसी को भी उधार में सामान नहीं देगा।ये बात सुनने के बाद वो वहां से चला गया ओर कुछ देर बाद वो अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दो कारों में वहां पहुंचा, जिन्होंने रजत को पैसे देने के बहाने दुकान से बाहर गली में बुलाया और बाहर आते ही उन्होंने फायर कर दिया,फरार होते वक्त भी उन्होंने एक फायर किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT