25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में आशा वर्करों ने दी गिरफ्तारियां, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में 50 दिन से हड़ताल पर चल रही आशा वर्करों ने आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को गिरफ्तारियां दी.. लघु सचिवालय में प्रदर्शन के बाद आशाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी है.. करीब 500 महिलाओं को पुलिस दलबल व बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार की मौजूदगी में आशाओं को लघु सचिवालय से ही रोडवेज बसों और पुलिस की बसों में बैठाया गया.. आपको बता दे की इसके बाद सभी बसों को सिवाह स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया है.. आशाएं अब पुलिस लाइन में ही अपनी अगली रणनीति तैयार करेंगी.. गौरतलब है कि 8 अगस्त से चल रही आशा वर्करों की हड़ताल से जच्चा-बच्चा की देखभाल व टीकाकरण सहित आशा वर्करों द्वारा किया जाने वाले सर्वे का काम बुरी तरह प्रभावित है.. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने CM मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर आशा वर्करों की मांगों का समाधान कर हड़ताल खत्म करवाने का आग्रह किया है..

उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स के मानदेय को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए.. जिला अस्पताल सीएचसी व पीएचसी पर डिलीवरी रूम में दो-दो महिला डॉक्टर भर्ती किए जाएं..अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन का इमरजेंसी में करवाने का प्रबंध किया जाए व मशीनों को चलाने के लिए ऑपरेटर की भर्ती की जाए.. वहीं उनका कहना है की जांच करवाने के लिए पहले पर्ची के लिए लाइन में लगना पड़ता है.. फिर डॉक्टर के पास लाइन में लगना पड़ता है..बाद में रिपोर्ट लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है..उसके पश्चात डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है.. अगर तब तक ढाई या 3 बज जाए तो डॉक्टर घर चला जाता है तो फिर उस रिपोर्ट को दिखाने के अगले दिन फिर जाना पड़ता है.. इस तरह की कठिनाई से जनता बहुत परेशान है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अधिकारियों की मनमानी जारी, किला व मुख्य बाजार के लिए टेंडर प्रक्रिया में उलझा निगम

Voice of Panipat

18 साल से बढ़ाकर 21 साल की हो सकती है लड़कियों की शादी की उम्र

Voice of Panipat

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज Supreme Court में होगी सुनवाई

Voice of Panipat