December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इमरेजी लोन के लिए ऐसे करें अपलाइ, ये प्लान आएंगा काम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- गारंटीड इनकम प्लान को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है.. खास कर यह प्लान इमरजेंसी में लोन लेने के लिए काम करता है.. गारंटीड इनकम प्लान कई मायनों में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.. इस आर्टिकल में गारंटीड इनकम प्लान के कुछ फायदों की ही जानकारी दे रहे हैं..

*जीवन बीमा*

गारंटीड इनकम प्लान को चुनना सही है क्योंकि इसमें अच्छा रिटर्न ऑफर किया जाता है.. हालांकि, इस प्लान को चुनते हैं तो जीवन बीमा का फायदा भी मिलता है। बीमाधारक की असमय मृत्यु पर परिवार वालों को वित्तीय सहायता मिलती है..

*रिटायरमेंट के बाद नियमित आय*

गारंटीड इनकम प्लान को रिटायरमेंट के लिए एक सही प्लान मान सकते हैं.. इस प्लान में 10 वर्षों तक 20 हजार रुपये जमा करते हैं तो 13 वें साल से 30 वर्षों तक हर महीने 23 हजार रुपये की आमदनी पा सकते हैं.. प्लान में 24 लाख जमा करने पर लगभग 4 गुना आय का फायदा ले सकते हैं..

*टैक्स फ्री रिटर्न*

गारंटीड इनकम प्लान को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि इस प्लान के साथ टैक्स फ्री रिटर्न का फायदा मिलता है.. इतना ही नहीं, इमरजेंसी की स्थिति में इस प्लान के साथ लोन की सुविधा मिलती है..

*गारंटीड इनकम प्लान कब न चुनें*

हालांकि, गारंटीड इनकम प्लान के कई फायदों तो मिलते हैं लेकिन ये प्लान कब ब्याज दरों वाले होते हैं.. ऐसे में निवेश के इच्छुक लोग जो शुद्ध निवेश के लिए प्लान खोज रहे हैं, उनके लिए ये प्लान सही नहीं हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा बदलाव, जानें 17 मार्च 2020 का रेट

Voice of Panipat

नौल्था गाँव के घर मे बड़ी चोरी करने वाले 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

स्कार्पियो में आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी जोड़ा, पुलिसकर्मी ने टोका तो चढ़ा दी गाड़ी, पढि़ए कहा का है मामला

Voice of Panipat