25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

 नए आईओएस से aaple यूजर्स की होगी मौज, पुराना iPhone बन जाएगा नया, जानें किन Model को मिलेगा अपडेट

वायस ऑफ पानीत (शालू मौर्य):- aaple ने आईफोन (iPhone) 15 लॉन्च इवेंट(Launch event) में iOS 17 रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है.. कंपनी ने कहा कि iOS का लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) 18 सितंबर से सार्वजनिक डाउनलोड (Public download) के लिए उपलब्ध होगा.. यह aaple द्वारा जून में WWDC डेवलपर कॉन्फ्रेंस में नए सॉफ्टवेयर (New software) वर्जन को पेश करने और 12 जुलाई को पहला बीटा लॉन्च (Launch) करने के बाद कहा गया है.. बता दें कि कंपनी आईफोन (iPhone) की लॉन्चिंग के जैसे ही नए आईओएस (iOS) की लॉन्चिंग भी सितंबर में ही करती है.. इससे पहले भी iOS 16 अपडेट 12 सितंबर को जारी किया गया था.. अब 18 सितंबर को कंपनी iOS 17 के साथ iPadOS 17, MacOS 10, watchOS 10 और tvOS 17 को भी रोल आउट करेगी.. चलिए जानते हैं किन मॉडल को इसका अपडेट मिलेगा और यूजर्स को कौनसे नए फीचर्स मिलने वाले हैं..

आईओएस 17 और आईपैड ओएस 17 के साथ एपल इंटरैक्टिव विजेट्स के साथ-साथ फेसटाइम और मैसेज एप के अपडेटेड वर्जन के लिए नई सुविधाओं के साथ सपोर्ट जोड़ रहा है, जिसमें आईफोन या आईपैड पर कैमरे का उपयोग करके एपल टीवी से वीडियो कॉल करने में मदद मिलेगी। जबकि वॉच ओएस 10 में अधिक जानकारी उपलब्ध होने के साथ इंटरफेस में एक बड़ा बदलाव किया गया है। macOS सोनोमा नए लॉक स्क्रीन स्क्रीनसेवर, डेस्कटॉप विजेट सपोर्ट और बेहतर गेमिंग सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है.. iOS 17 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसके साथ यूजर्स को स्टैंडबाय ऑप्शन, नए इंटरैक्टिव विजेट्स, नेम ड्रॉप, मैसेज और फोन एप में अपडेट , फेसटाइम एप में अपडेट जैसे बदलाव मिलेंगे। iOS 17 के साथ एपल नए स्टिकर्स भी देने वाला है..

*इन iPhone को मिलेगा Update*

iOS 17 केवल A12 बायोनिक चिपसेट या इसके बाद के चिपसेट पर चलने वाले आईफोन के साथ कंपेटिबल होगा, यानी iPhone XR/XS से पहले के सभी iPhone को नया अपडेट नहीं मिलेगा.. केवल इन फोन को मिलेगा अपडेट..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल एक्शन में, ITO यमुना बैराज के बाढ़ के दौरान 4 गेट नहीं खोले जाने पर चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

फाइलों से बाहर निकलेगा जीटी रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट, मिली एनओसी

Voice of Panipat