29.9 C
Panipat
July 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसानों के दिल्ली कूच पर ऐलान आज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंजाब हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP पर खीरद की गांरटी कानून समेत अन्य मांगो को लेकर चर रहे किसान आदोलन का 17वां दिन है.. आज किसान दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे.. इसको लेकर बुधवार शाम को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में संयुक्त मीटिंग हुई.. इससे पहले मंगलवार को दोनों ने अपने-अपने संगठनों से इस बारे में मीटिंग की थी..

वही FIR दर्ज होने के बाद देर रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बोर्ड ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण का पोस्टमार्टम किया.. थोड़ी देर में शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर पर रखा जाएगा..इसके बाद दोपहर 3 बजे उसका संस्कार बठिंडा के गांव बल्लो में किया जाएगा। इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया था। किसानों के कूच टालने के बाद हरियाणा-दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर अस्थाई तौर पर खोल दिए गए.. वहीं हरियाणा के 7 जिलों में लगी इंटरनेट की पाबंदी को भी हटा दिया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवा चौथ आज, जानें किस शहर में कब दिखेगा चांद

Voice of Panipat

PANIPAT में बीड़ी न देने पर युवक ने जलाई बाइक, लघुशंका करने के लिए रास्ते में रुके थे 3 दोस्त, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 50 से ज्यादा लोग घा*यल

Voice of Panipat