वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है.. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों (assembly seats)पर चुनाव होना है.. विधानसभा चुनावों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) बुला ली है.. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग आज जेएंडके के साथ हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है.. हालांकि मतगणना इसी साल होने वाले महाराष्ट्र के साथ ही होगी.. हालांकि आयोग ने औपचारिक तौर पर हरियाणा के चुनावों के ऐलान को लेकर कुछ नहीं कहा है..
इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने कैबिनेट से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference)कर उपलब्धियां भी गिना दीं.. कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम हरियाणा का दौरा कर वापस लौटी थी.. जिसमें अधिकारियों को संकेत दे दिया था कि चुनावों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है.. वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि चुनाव अपने निर्धारित समय पर होंगे.. कांग्रेस, बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है.. हमने आज प्रदेश की जागरूक जनता को बताने का काम किया कि हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं.. कानून व्यवस्था को लेकर हम कोई समझौता नहीं करते, चाहे वह कितना बड़ा ही व्यक्ति क्यों न हो..
TEAM VOICE OF PANIPAT