April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- किसानों का बड़ा ऐलान, कल 3 घटें हरियाणा के सभी TOLL TAX रहेंगे FREE

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मीटिंग कर ऐलान किया है कि पंजाब के किसानों के समर्थन में कल यानी 16 फरवरी को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करेंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टोल फ्री रहेंगे। 17 फरवरी को प्रदेशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। मांगें पूरी न होने पर 18 फरवरी को मीटिंग कर बड़ा ऐलान करेंगे।

MSP आंदोलन को लेके आज जो संगठन की मीटिंग हुई है उसमें जो फ़ैसले लिए वो इस प्रकार है!

1.कल 12 से 3 बजे तक हरियाणा के सभी टोल फ्री किए जाएँगे !

2.अगले दिन हरियाणा प्रदेश की सभी तहसील पर टैक्ट्रर मार्च निकाला जाएगा !

3.18 तारीख़ को हरियाणा के सभी संगठन के प्रधान,सरपंच, किसान, खाप, मज़दूर यूनियन, ट्रेड यूनियन ,आशा वर्कर,लंगर कमेटी,कर्मचारी,व्यापारियो की मीटिंग रखी गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पायलट की मौत,पंजाब के मोगा में वायुसेना के लड़ाकू विमान MIG-21 दुर्घटनाग्रस्त

Voice of Panipat

HARYANA:- फिर अफसरों की बदली, 8 IAS-3 HCS की ट्रांसफर List जारी

Voice of Panipat

उत्तरकाशी-करगिल में बादल फटा, मलबे में दबी कई गाड़िया

Voice of Panipat