वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- 16 फरवरी को रेवाड़ी में आयोजित किये जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को भव्य व यादगार तरीके से आयोजित करने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है। इस कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण नागरिकों को दिखाया जायेगा। प्रसारण को सुचारू करने को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जायेंगी। कार्यक्रम का पूरा स्वरूप विकसित भारत के तहत आयोजित किये गये जन संवाद की तर्ज पर रहेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक DC वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर बाद जिला सचिवालय में सम्पन्न हुई। बैठक में DC ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां बाटी। DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि कार्यक्रम में सभी चारोंं विधान सभा क्षेत्र के पेंशन लाभार्थियों को पेशन से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
बैठक में DC ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेवाड़ी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनता को दिखाया जाऐगा। कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए बैठने से लेकर प्रसारण को देखने तक की व्यवस्था बेहतरीन तरीके से की गई है।
DC ने अधिकारियों को आदेश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व पानी की विशेष का पूरा ध्यान रखें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होगा। कार्यक्रम में सभी नए पैंशन लाभार्थियों की मौके पर ही प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। और हैल्थ चैकअप कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र , आयुष्मान विभाग का स्टॉल भी लगाया जायेगा व कार्ड बनाए जायेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित किये जायेंगे। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया समालखा अनाज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में, इसराना विधानसभा के मडलौडा की अनाज मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, सैक्टर-18 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और सनौली रोड स्थित पुरानी सब्जी मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विधायक प्रमोद विज भाग लेंगे।
DC ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समालखा कार्यक्रम के लिए एसडीएम समालखा, मडलौडा में एमडी शुगर मिल, पानीपत ग्रामीण विधानसभा के लिए सीईओ जिला परिषद और पानीपत शहरी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम के लिए निगम की संयुक्त-आयुक्त और उप निगमायुक्त नोडल अधिकारी होंगे। DC ने बताया कि बीडीपीओ और नायब तहसीलदार इस कार्य में अहम योगदान रहेगा। बैठक में एडीसी पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी,एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम टिनू पोशवाल, निगम की संयुक्त-आयुक्त मनी त्यागी,डीटीओ नीरज गोयल, सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ,बीडीओ सुरेंद्र, विवेक, शक्ति सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT