28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अजमेर-जम्मूतवी Express 5 दिन नहीं चलेगी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन(superfast express train) आज से अगले 5 दिन तक रद्द रहेगी..उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन वेस्ट केबिन पर तकनीकी कार्य के कारण रेलवे द्वारा ट्रेफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया गया है..ट्रेफिक ब्लॉक (Traffic Block) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.. कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द तो कुछ रेगुलेट की गई है..

1. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.09.23 से 18.09.23 तक रद्द रहेगी.. 2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.09.23 से 19.09.23 तक रद्द रहेगी..

3. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 14.09.23 से 17.09.23 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पठानकोट स्टेशन तक ही संचालित होगी..अर्थात यह रेलसेवा पठानकोट-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 16.09.23 से 18.09.23 तक जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

5. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को जम्मूतवी के स्थान पर जालंधर सिटी से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जम्मूतवी-जालंधर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

6. गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी- जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 15.09.23 से 18.09.23 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा पठानकोट स्टेशन तक ही संचालित होगी.. अर्थात यह रेलसेवा पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

7. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 15.09.23 से 18.09.23 तक जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

Panipat:- महिला से रोजाना घर पर मिलने आता था प्रेमी, हुई कहासुनी.. पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होती तो हो सकती थी क्रॉस वोटिंग- हुड्डा

Voice of Panipat