वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में लव मैरिज करने के बाद पत्नी के शौक पुरे न कर पाने पर युवक बना लुटेरा ,अपने ही रिश्तेदार को लुट डाला, यही नहीं, लूटपाट के वक्त बुरी तरह से मारपीट भी कर डाली… जिसमें ज्वेलर के पास काम करने वाले कारीगर को भी लालच देकर मिला लिया। आपको बता दे की जींद के रहने वाले अनिल कुमार ने भिवानी रोड पर ज्वेलरी की दुकान की हुई है, वो नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लेकर आते हैं, 7 जुलाई को भी अनिल कुमार रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण लेकर जींद आ रहे थे,दोपहर ढाई बजे जब वह पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचे तो लुटेरों ने अपनी बाइक स्टार्ट कर उनकी बाइक के आगे धकेल दी,बाइक पर धक्का लगने से अनिल गिर गए और आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया,इसके बाद पिस्तौल निकाल कर अनिल की कनपटी पर तानकर बैग छीन लिया, जिसमें सोना-चांदी था। लेकिन बाइक स्टार्ट न होने पर उन्हे बाईक वहीं छोड़ कर भागना पड़ा।

हालांकि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी, सबसे पहले पुलिस ने उस दुकान से जांच आगे बढ़ाई, जहां से ज्वेलर अनिल सोना-चांदी लेकर आए थे। वहां से लेकर रोहतक बाइपास तक के सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले। इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक बाइक सवार रोहतक से ही ज्वेलर का पीछा करते हुए आ रहा था। इसी दौरान पुलिस के साइबर सेल ने भी इस दौरान फोन नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी। तब पता चला कि जो युवक बाइक पर ज्वेलर का पीछा कर रहा था, उसकी ज्वेलर के दुकान में काम करने वाले कारीगर से फोन पर बात हुई है, जो ज्वेलर का दूर का रिश्तेदार था, कारीगर साहिल को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद अभिषेक, जतिन और सुमित को भी पकड़ लिया गया। उन्होंने वारदात कबूल कर ली।
TEAM VOICE OF PANIPAT