वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ विजय निवासी सरसाढ़ सोनीपत हाल मॉडल टाउन के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त कार्यालय में 18 मार्च 2025 को गांव मच्छरौली निवासी सुमित पुत्र बिजेंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि माडल टाउन निवासी पवन पुत्र सतबीर ने अक्तूबर 2021 में उससे महिंद्रा ट्रैक्टर 35 हजार रूपए महीना किराये पर लिया था। 16 अगस्त 2022 को पवन ने किरायानामा आगे बढ़ाते हुए एग्रीमेंट लिखकर दिया। इसके बाद से पवन न तो किराया दिया और न ही उसको ट्रैक्टर वापिस दे रहा। उसने संपर्क कर पवन से अपना ट्रैक्टर मांगा तो आरोपी ने उसे जांन से मारने की धमकी दी तो और कहा आज तक उसके पास जो भी ट्रैक्टर आया वह न तो वापिस गया और न ही उसने किसी को किराया दिया है।

इसके बाद उसने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तब पता चला आरोपी पवन ने इसी प्रकार वर्ष 2022 में यूपी के बागपत निवासी अमरपाल से उसका ऑयसर ट्रैक्टर व मार्च 2023 में शामली निवासी बृजपाल से महिंद्रा ट्रैक्टर किराये पर लिया था। उनको भी आज तक न किराया दिया और न ही ट्रैक्टर लौटाया है। आरोपी पवन उसको ट्रैक्टर नहीं लौटा रहा और मांगने पर जांन से मारने की धमकी देता है। मामले की जांच पश्चात सुमित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में धोखाधड़ी की विभन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशानुसार सीआईए टू पुलिस की टीम मामले की जांच के साथ आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी। पुलिस टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी पवन को यूपी बाइपास पर छाजपुर नाला के नजदीक महिंद्रा ट्रैक्टर सहित काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी से ट्रैक्टर हड़पने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह कपड़े के वेस्ट का काम करता था तब मच्छरौली निवासी सुमित से साथ उसकी जान पहचान हो गई थी। काम सही से नहीं चला तो आरोपी पर काफी कर्ज हो गया। आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए धोखाधड़ी करने की साजिश रची और जानकार सुमित को 35 हजार रूपए किराये पर ट्रैक्टर देने का झांसा देकर जाल में फसाया। सुमित ने अक्तूबर 2021 में अपने नाम पर न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर निकलवाकर आरोपी को किराये पर दे दिया था। बाद में आरोपी न तो किराया दिया न ही ट्रैक्टर लौटाया। आरोपी ने अगस्त 2022 में सिक्योरिटी के तौर पर सुमित को 3 लाख 85 हजार रूपए का एक चेक भी दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी से हड़पा महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT