29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- 2 बाइक चोर व चोरी की बाइक खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 1 बाइक बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर निशानदेही पर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनी व रोहताश निवासी एकता विहार कॉलोनी व सुरेश निवासी मुडेरवा गोंडा यूपी हाल एकता विहार कॉलोनी के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों आरोपियों से मोबाइल स्नैचिंग की दो अन्य वारदातों का खुलासा हुआ।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने रविवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर छोटू राम चौक पर चोरी की स्पलेंडर बाइक सहित आरोपी मनी निवासी एकता विहार कॉलोनी को गिरफतार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक सुरेश पुत्र सीताराम निवासी मुडेरवा गोंडा यूपी हाल एकता विहार कॉलोनी व रोहताश पुत्र विधाराम निवासी एकता विहार कॉलोनी से 2 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी मनी की निशानदेही पर आरोपी रोहताश व सुरेश को बबैल नाक से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक बीते मार्च महीने में गांव राजाखेड़ी से चोरी कर आरोपी मनी को बेचने बारे स्वीकारा। दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक बेचकर हासिल किये 2 हजार रूपये खाने पीने में खर्च कर दिए। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में जसबीर पुत्र रामकुमार निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने मिलकर शहर में अलग अलग स्थान से मोबाइल स्नैचिंग की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदातों बारे एक अभियोग थाना चांदनी बाग व एक अभियोग थाना किला में दर्ज है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर सोमवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*आरोपियों से निम्न वारदातों का खुलासा हुआ;*

1. आरोपी सुरेश व रोहताश ने मार्च महीने में गांव राजाखेड़ी से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में जसबीर पुत्र रामकुमार निवासी राजाखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. तीनों आरोपियों ने मिलकर आरोपी रोहताश की बाइक पर सवार होकर 29 नवम्बर की देर शाम नवा कोट गुरूद्वारे के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन झपटा। थाना चांदनी बाग में अनिल पुत्र रमेश निवासी सेक्टर 11/12 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. तीनों आरोपियों ने मिलकर आरोपी रोहताश की बाइक पर सवार होकर 28 नवम्बर की देर शाम शिव चौक के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन झपटा। थाना किला में पंकज पुत्र सोनू निवासी भीम गोडा मंदिर पठान मौहल्ला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat

HARYANA में CM सैनी ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब बस में 1 हजार किलोमीटर फ्री कर सकेंगे सफर

Voice of Panipat

HARYANA में भाजपा का इलेक्शन कैंपेन शेड्यूल रिलीज, अगले 5 दिन में 12 रैली

Voice of Panipat