October 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- शार्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए की मोबाइल स्नैचिंग, आरोपी गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल फोन बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सीआईए वन टीम ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्की पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास बाइक पर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। मोबाइल फोन चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्की पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में बताई। मोबाइल फोन बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोबाइल फोन नवम्बर 2022 में उझा रोड पर पीर के पास पैदल जा रहे एक युवक से झपटने बारे स्वीकारा। मोबाइल फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में इखलाक पुत्र अख्तर निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर यूपी हाल टीडीआई पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विक्की के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना चांदनी बाग में इखलाक पुत्र अख्तर निवासी शेखपुरा कदीम सहारनपुर यूपी हाल टीडीआई पानीपत ने शिकायत देकर बताया था की वह टीडीआई में राजमिस्त्री का काम करता है। 17 नवम्बर को वह उझा रोड से राशन लेकर वापिस लोट रहा था। जब वह पीर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर एक अज्ञात युवक आया और झपटा मारकर उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गया। इखलाक की शिकायत पर थाना चांदनी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव

Voice of Panipat

HARYANA के 45 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट

Voice of Panipat

अनलॉक दिल्ली में खत्म हुए प्रतिबंध, सोमवार से मिल गई पूरी छूट

Voice of Panipat