25.6 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA विधानसभा कूच पर AAP-पुलिस में टकराव

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दल सत्तासीन BJP-JJP के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं.. सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी (AAP) की यूथ विंग के कार्यकर्ता CET के मुद्दे को लेकर घेराव करने पहुंचे.. जहां उनको हरियाणा पुलिस ने विधानसभा से पहले ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई.. पुलिस ने जबरन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बिठाया और चंडीगढ़ सेक्टर 3 के थाने लेकर गई.. जहां उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्र की समाप्ति के बाद सभी को रिहा कर दिया जाएगा..

वहीं दूसरी तरफ आप नेता अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह के जूनियर महिला कोच सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में चंडीगढ़ पुलिस के DGP को लेटर लिखा है.. उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस पर खट्टर सरकार के दबाव में काम करने के आरोप लगाए हैं.. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर 26 अगस्त को भूख हड़ताल पर बैठने की परमिशन मांगी है..

अनुराग ढांडा ने कहा कि 8 महीने से चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की चार्जशीट ही फाइल नहीं कर सकी है, जबकि ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 90 दिनों के अंदर चार्जशीट फाइल हो जानी चाहिए.. पुलिस मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है.. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल न करना चंडीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान और पुलिस की साख पर प्रश्न चिह्न लगाता है..

अनुराग ढांडा ने कहा कि अगर चंडीगढ़ पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जांच करके चार्जशीट फाइल नहीं की तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चार्जशीट नहीं दाखिल होती है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 26 अगस्त को चंडीगढ़ में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- 21 टन स्क्रैप से भरा कैंटर लेकर फरार चल रहा आरोपी व साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat

शिक्षा विभाग ने करवाया सर्वे, पूरे प्रदेश में पानीपत ने ई-लर्निंग में हासिल किया पहला स्थान

Voice of Panipat

हरियाणा विधानसभा सत्र शुरु, एक सप्ताह के कामों को निपटाने की तैयारी

Voice of Panipat