वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)- जैसा की आप लोग जानते है हमारे देश में सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड ही मान्य है…..कई बार देखा जाता है कि लोग बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर या कार्ड को सही मान लेते हैं, लेकिन हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है,आपको बता दे हाल ही में यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े के रैकेट मैं खुलासा किया है…ये रैकेट फर्जी आधार कार्ड बनाता था।

अगर ऐसे में आप किसी को अपना घर किराए पर देते है…या किसी को नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना जरूरी है….इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति तो गलत नहीं है…..क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है…
अब जानते है आधार वेरिफिकेशन की प्रोसेस कैसे करे-सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें ,अब नए खुले पेज पर आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें..इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा..इससे आपको पता चल जाएगा आपको जो आधार दिया गया है वो आधार है भी या नहीं।