वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आज किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने वाले है.. 101 किसानों 12 बजे पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ेंगे.. वहीं किसानों को रोकने के लिए पहले से ही बोर्ड पर सुरक्षाकर्मी तैनात है… इससे पहले किसानों को बॉर्डर से खदेड़ा जा चुका है.. वहीं शंभू बार्डर पर आज कांग्रेस नेता व बजरंग पहलवान भी पहुंचेंगे..
*इन 12 गांवों में बंद रहेंगा इंटरनेट *
वहीं हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.. ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी.. यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है.. अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में किसी प्रकार की 2जी, 3जी, 4जी, 5जी फोन की इंटरनेट सेवाएं नहीं चलेंगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT