October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

आज दिल्ली कूच करेंगा 101 किसानों का जत्थ, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आज किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने वाले है.. 101 किसानों 12 बजे पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ेंगे.. वहीं किसानों को रोकने के लिए पहले से ही बोर्ड पर सुरक्षाकर्मी तैनात है… इससे पहले किसानों को बॉर्डर से खदेड़ा जा चुका है.. वहीं शंभू बार्डर पर आज कांग्रेस नेता व बजरंग पहलवान भी पहुंचेंगे..

*इन 12 गांवों में बंद रहेंगा इंटरनेट *

वहीं हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.. ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी.. यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया है.. अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में किसी प्रकार की 2जी, 3जी, 4जी, 5जी फोन की इंटरनेट सेवाएं नहीं चलेंगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाबा रामदेव ने फिर साधा निशाना, कहा- ड्रग माफिया का तैयार सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर

Voice of Panipat

गृहमंत्री विज ने अफसराें से ट्वीट कर कहा – बंद करें डर्टी गेम, मैं और CM अच्छे दोस्त

Voice of Panipat

जानिए दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक के सोना- चांदी के रेट

Voice of Panipat