April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में छात्रों से भरी BUS पलटी, बस में सवार थे 40 बच्चे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आई है.. करनाल में निसिंग में बस्तली- पुनियान रोड पर एक तेज रफ्तार बस खेत में पलट गई.. जिसमें 13 बच्चे घायल हो गए.. जबकि 3 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है.. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.. घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया.. घटना के दौरान बस में करीब 40 बच्चे सवार थे.. घायलों की पहचान ब्रास गांव के रहने वाले लक्की (12), आयुष (9) और निहाल (11) के रूप में हुई है.. इनका निसिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.. बाकी छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.. बस के कंडक्टर अनमोल को हाथ में फ्रैक्चर आया है..

 *व्यक्ति के सामने आने से हुआ हादसा*

 ग्रामीण राधे श्याम ने कहां कि रॉयल पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर पुनिया की तरफ जा रही थी.. बस के सामने अचानक कोई व्यक्ति आ गया.. इस दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी.. ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की.. सड़क पर मिट्‌टी और फिसलन थी.. ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो बस फिसल गई और खेतों में जाकर पलट गई.. इसके बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई.. आसपास के ग्रामीण दौड़े-दौड़े आए और बस के अंदर दर्द से चीख रहे बच्चों को बाहर निकाला.. इसके बाद उन्हें तुरंत निसिंग अस्पताल ले जाया गया। 3 बच्चों की हालत गंभीर थी। बाकी 10 बच्चों को डॉक्टरों ने जांच के बाद छुट्टी दे दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT                  

Related posts

400 करोड़ के कर्जदार मस्ताना राइस मिल में सीबीआइ क्यों पहुंची,जानिए

Voice of Panipat

पानीपत के 10 किसानों को मिली जमानत, बाकी 3 को आज मिलेगी जमानत

Voice of Panipat

नहर में डूब रहे दोस्त को बचाने कूदा दोस्त, दोने ही डूबे नहर में

Voice of Panipat