22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia Crimes

पानीपत में राहगीरों से लूटपाट करने वाले 9 आरोपी काबू, 5 वारदातों का हुआ खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने राहगीरों से रात के समय मारपीट कर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को देर शाम चौटाला रोड से काबू किया। आरोपी एक स्विफ्ट कार में चौटाला रोड पर देर रात पर लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम को सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में संदिग्ध किस्म के काफी सारे युवक बैठे है। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जाकिर पुत्र निजामुद्दीन, सुमित पुत्र मोहन व शुभम निवासी करसिंधु, रवि पुत्र रामनिवास, विकास पुत्र सत्यवान, अंकित पुत्र मेसर, सन्नी पुत्र राजेंद्र निवासी खेड़ी खामवती, साहिल पुत्र जमील व हिमांशु पुत्र मोनू निवासी सफीदो जीन्द के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त कार में सवार होकर 13 दिसम्बर की देर रात नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राहमण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार दो युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रूपए व 2 मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विकास पुत्र प्रेमसिंह निवासी भाऊपुर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग अलग स्थान पर लूट की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे थाना सदर व थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है। सभी आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने व महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूटपाट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।

*पुलिस पकड़ से बचने के लिए किराये की गाड़ी में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे*
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लूट की वारदात में किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। आरोपी शुभम शादी में जाने की बात कहकर किराये की गाड़ी लेकर आता था। सभी आरोपी रात के समय लाठी, डंडों व चाकू से लैस होकर उक्त कार में सवार होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। उप पुलिस अधीक्षक SP सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफट कार बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल व हिमांशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी जाकिर, सुमित व सन्नी से गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई नगदी व मोबाइल फोन बरामद करने के लिए तीनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राम रहीम ने मांगी HC से 21 दिनों के लिए फरलो, 2 जुलाई को होगी सुनवाई

Voice of Panipat

BREAKING:- हरियाणा में 2 दिन Petrol Pump रहेंगे बंद, पढ़िए वजह

Voice of Panipat

PANIPAT:- शार्टकट तरीके से बनना चाहते थे अमीर, अब हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat