24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में आई 8 नई AC बसे , यात्रियों को मिली राहत

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धि)-आपको बता दे की पानीपत जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, पानीपत रोडवेज का कुनबा बड़ा हो गया है जिसमें 8 नई एसी बसे शामिल हुई है । जिससे पानीपत में एसी बसों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है और नॉन एसी बसे 124 है । एसी बसों वर्कशाप में पहुँच चुकी है,जल्द ही पासिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी 10 बसों को लंबे रूटों पर दौड़ाया जाएगा ।

नई एसी बसों की सीटे 47 है, एक तरफ टू  सीटर हैं और दूसरी तरफ थ्री सीटर है। नई एसी बसों से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी,वह आराम से लंबे सफर को तय कर पायेंगे,नई बसों में सीटों के बिच चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध है,यहीं नही सामान और पानी की बोतल रखने के लिए सीट पर जाल हे।

यह कदम पानीपत डिपो प्रबंधन ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर उठाया है ।  अब यात्रियों को सफर में होगी आसानी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

माता-पिता व बेटे की आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट आया सामने, पढिए खबर

Voice of Panipat

तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में आई हल्की गिरावट, लेकिन HARYANA का ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित

Voice of Panipat

HARYANA में कैफे- स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड ,2 लड़के व लड़कियो को लिया हिरासत में

Voice of Panipat