October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana के 8 विधायक बोले – अफसरशाही बेलगाम, न फोन उठाते, न कार्यक्रम में बुलाते

वायस ऑफ पानपीत (सोनम गुप्ता):-हरियाणा में विधायक अब अधिकारियों से परेशान हो रहे है.. अधिकारी विधायकों की न बात मानते है न फोन रिसीव करते है और ऐसे में हरियाणा के 8 विधायकों ने इस मामले को लेकर इस मामले को लेकर आवाज उठाई है… विधायकों की तरफ से कहा गया है कि अफसर विधायकों का फोन रिसीव नहीं करते.. कार्यक्रमों और सरकारी बैठकों की सूचना नहीं देते.. विधायकों की कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही.. पिछले 3 महीने में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.. विधायक प्रोटोकॉल कमेटी के चेयरमैन रहे मंत्री अनिल विज कहते हैं- विधायक का प्रोटोकॉल सरकार के चीफ सेक्रेटरी (CS) से भी ऊपर होता है…

सिरसा विधायक :-वहीं हम बात करे सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का भी अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया गया.. विधायक गोकुल सेतिया डीटीपी कार्यालय पहुंच गए थे… वहां उनकी अधिकारी से तीखी बहस हुई…अब दो दिन पहले ही सोतिया ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर जिला परिषद के सीईओ को चेतावनी दी कि सुधर जाओ, नहीं तो छठी का दूध याद दिला देंगे.. विधायक का कहना है कि उन्होंने जिन-जिन कार्यों के लिए लेटर लिखे, वो काम गांवों में हुए नहीं हैं..

साढौरा विधायक :-

वहीं हम बात करे साढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला ने कहा कि जबसे विधायक बनी हैं, उनके पास आज तक कष्ट निवारण समिति की बैठक का एजेंडा नहीं पहुंचा है और न प्रशासन कोई सूचना देता है… 21 जून को कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचीं तो कोने की कुर्सी पर बैठाया गया.. उन्होंने बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी से शिकायत की.. अफसर विधायकों के प्रति खासकर कांग्रेस के विधायकों के प्रति प्रोटोकॉल फॉलो नहीं कर रहे..

पानीपत विधायक :-

ऐसा मामला पानीपत में भी देखने को मिला बीजेपी से विधायक प्रमोद विज भी अधिकारियों से नाराज चल रहे है पानीपत में शराब के ठेके को लेकर विधायक ने जिला आबकारी अधिकारी को ठेका गलत जगह खुले होने की बात बताई थी.. इस पर अधिकारी विधायक की बात को न समझने और न मानने के मूड में दिखाई दिए.. जिसमें प्रमोद विज अधिकारी को फोन पर 13 बार सॉरी और प्लीज बोलते हुए दिखे…

शिक्षा मंत्री महीपाला ढांडा :- पानीपत ग्रामीण से विधायक एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसी काम को लेकर बिजली निगम के जींद के एससी हरिदत्त को मोबाइल कॉल लगाई.. अधिकारी ने कॉल नहीं उठाई.. मंत्री ने मैसेज किया, इसके बावजूद कॉल नहीं रिसीव हुई.. ढांडा ने इसकी शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज से की.. इस पर विज ने एसई को सस्पेंड करने के आदेश दिए..

अंबाला विधायक:- 

अंबाला सिटी से कांग्रेस विधायक एंव पूर्व मंत्री निर्मल सिंह लगातार शिकात कर रहे है कि प्रोटोकॉल फॉलो नहीं हो रहा… वो सिटी नगर निगम में पहुंचे तो निगम कमिश्नर कुर्सी से नहीं उठे और कुर्सी भी ऑफर नहीं की.. सरकारी प्रोजेक्ट के उद्घाटन में नहीं बुलाते… ताजा विवाद बस स्टैंड के पास पार्किंग के उद्घाटन को लेकर चल रहा है..

कुरुक्षेत्र विधायक:-

वहीं कुरुक्षेत्र के थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ 23 मई को कुरुक्षेत्र की नगर परिषद की बैठक में भाजपा के पार्षद प्रतिनिधि ने हाथापाई की.. बैठक में अधिकारी भी थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.. अरोड़ा इस संबंध में शिकायत लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण से मिले थे.. विधायक प्रोटोकॉल कमेटी नहीं होने के कारण उनका मामला विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी में सुना जा रहा है.. विधायक अशोक अरोड़ा कहते हैं, ‘सरकार पूरी धक्काशाही कर रही है.. मैंने इस मामले को लेकर 2 शिकायत दीं, कोई कार्रवाई नहीं की गई.. विधायक के प्रति कोई प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जा रहा है.. हारे हुए नेता लोगों के बीच में जाकर ग्रांट बांट रहे हैं..

मंत्री श्याम सिंह राणा:-

 भाजपा सरकार में मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी अधिकारियों पर सुनवाई व एक्शन न करने का मामला उठाया था.. इस मामले की शिकायत विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी में गई..

सफीदों

सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम भी जींद में सार्वजनिक मंच पर कह चुके हैं कि आज सांसद (MP) और विधायक (MLA) की कोई इज्जत नहीं बची.. विधायक के पास आज कुछ नहीं है, बस घूम फिरकर आ जाते हैं.. काम कराने की पावर ही नहीं है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: चोरी की 2 BIKE सहित चोर गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढ़ी सख्ती, हरियाणा सरकार ने की गाइडलाइंस जारी

Voice of Panipat

HARYANA के इन 4 जिलों में डेंगू से हालात खराब, गृहमंत्री के डेली मॉनिटरिंग के आदेश

Voice of Panipat