22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

वलर्ड बॉक्सिंग कप में हरियाणा के 8 बाक्सरों ने जीते मेडल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में  भारत  की 20 सदस्य टिम में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.. इस प्रतियोगिता में भारत के कुल 11 मेडल जीते… इसमें से 8 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते… प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियो ने 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पद अपने नाम की… तीनों स्वर्ण पदक हरियाणा की बेटियों ने जीते.. साक्षी ने 54 किग्रा वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज को सर्वसम्मति से हराया.. जैस्मीन ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राजील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी.. वहीं नूपुर ने 80+ किग्रा फाइनल में कजाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया…

वहीं भारतीय मुक्केबाज जुगनू को कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.. हितेश को ब्राजील के कायन ओलिवेरा से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा और जामवाल को यूरी फाल्काओ से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा.. संजू (महिला 60 किग्रा), निखिल दुबे (पुरुष 75 किग्रा) और नरेन्द्र (पुरुष 90+ किग्रा) ने कांस्य पदक जीता…

ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा.. जुगनू (पुरुष 85 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) अपने-अपने फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक से संतोष कर गए..

मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के बॉक्सरों का वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी दबदबा देखने को मिला.. गोल्ड जीतने वाली तीनों ही खिलाड़ी साक्षी ढांडा (54 किग्रा), जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) और नूपुर श्योराण (80+ किग्रा) भिवानी की रहने वाली हैं… इसके अलावा भिवानी के जुगनू अहलावत और पूजा रानी बोहरा ने सिल्वर मेडल इंडिया को दिलवाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ताऊ देवी लाल पार्क मे हुई चौकीदार की ह*त्या का पर्दाफाश, 4 युवको ने की थी ह*त्या

Voice of Panipat

हरियाणा पेपर फर्जीवाडे के बाद परीक्षा प्रणाली में बदलाव की तैयारी, सरकार खुद के स्टाफ से तैयार करवाएगी पेपर

Voice of Panipat

होम लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान.

Voice of Panipat