30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस की 74 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 23 आरोपी किए गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए शनिवार 20 जुलाई को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की अगुवाई में पानीपत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई की। इस दौरान जिला पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थान पर दंबिस देकर चोरी, झगड़े, एनडीपीएस, एक्साइज, आर्म्स एक्ट के मामलों में संलिप्त 23 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत जिला में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 74 टीमें बनाकर जिसमे कुल 307 जवानों को शामिल कर सभी को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए थे। सभी टीमें सुबह छह बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई थी। अभियान के तहत 5 आरोपियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर इनसे 39 बोतल देसी शराब व 10 लीटर लाहन बरामद किया। एक आरोपी को 21 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। 2 आरोपियों को 2 अवैध देसी पिस्तोल सहित गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर एक असला तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। 2 पीपी (पीओ) गिरफ्तार किए। इसके अलावा चोरी व अन्य पुराने आपराधिक मामलों के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

*अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे*
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले में समय-समय पर ऑपरेशन आक्रमण जैसे अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना नजदीकी पुलिस थाना, अपराध शाखा, चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 को दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी, वही आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CIA-3 पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू

Voice of Panipat

शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब.

Voice of Panipat

बिजली चोरी करने वालो की खैर नही, 1287 दुकानो व घरो मे छापेमारी, पकड़े गए बिजली चोर

Voice of Panipat