वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने रिफाइनरी टाउनशिप में प्रोडक्शन मैनेजर के घर के ताले तोड़कर सोने व डायमंड के गहने चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी रायसिंह व अनिल निवासी बागोली जिला धार, गणपत निवासी रंजीतगढ़ जिला अलीरातपुर व दिनेश निवासी भोपवर जिला धार मध्य प्रदेश से 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान चोरीशुदा गहने व बर्तन बेचकर हासिल की नकदी में से बचे 70 हजार रूपए बरामद किए। आरोपियों ने चोरी किये चांदी के बर्तन व सोने व डायमंड के गहने 5 लाख रूपए में बेचकर ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना सदर में पीटीआर गुप्ता निवासी गोल्गाबाधुला जिला यामन पुडुचेरी हाल पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप ने शिकायत देकर बताया था कि वह आईओसीएल रिफाइनरी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात है। 25 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे वह परिवार सहित इलाज के लिए दिल्ली गया था। पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके मकान के ताले टुटे हुए है व दरवाजे खुले है। उसने मकान पर पहुंचकर देखा अंदर अलमारी के कपड़े बिखरे हुए पड़े थे। मेज के अंदर बनी दराज भी टुटी हुई थी। सामान चेक करने पर 10 किलो चांदी के बर्तन, सोने का 1 मंगलशुत्र, 2 चेन, 8 जोड़ी झुमके, 3 लोकेट, एक चुड़ी, 4 अंगुठी व हीरे की एक जोड़ी झुमकी, लॉकेट व 50 हजार रूपए कैश व स्कूल, कॉलेज के असल सर्टिफिकेट नही मिले। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर उक्त गहने, नकदी व सर्टिफिकेट चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की जांच व आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सीआईए टू पुलिस टीम को सौंपी थी। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान व पकड़ने के लिए भरसकर प्रयासरत थी।
उन्होंने बताया कि गत सितम्बर माह में झज्जर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी रायसिंह व अनिल निवासी बागोली जिला धार, गणपत निवासी रंजीतगढ़ जिला अलीरातपुर व दिनेश निवासी भोपवर जिला धार मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पानीपत चोरी की उक्त वारदात का भी खुलासा हुआ था।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम 25 अक्तूबर को चारों आरोयों को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। पूछताछ में आरोपियों चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। रिमांड के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रिफाइनरी टाउनशिप में घर से चोरी किये चांदी के बर्तन व सोने व हीरे के गहने 5 लाख रूपए में बेचकर ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए व सर्टिफिकेट फाड़कर नहर में फैक दिए थे। आरोपियों के कब्जे से बचे 70 हजार रूपए बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सोमवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT