August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana News

विदेश से लौटे 4 व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोम टेस्ट के लिये भेजे सैंपल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल जिले में आए दिन कोरोना केस बढ़ने से खतरा मंडराने लगा है। वहीं सोमवार को 4 पॉजिटिव केस मिले हैं। बता दें कि जिले में अब कुल 15 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमें पुर्तगाल से आया एक व्यक्ति भी शामिल है। पुर्तगाल से आया व्यक्ति नीलोखेड़ी के बराना खालसा का रहने वाला है। उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति के घर से उसकी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के सैंपल लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 1300 लोग विदेश से आए हैं। इनमें से 129 की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में अब सावधानी रखना ही बचाव है। जिले में अब तक 6 लाख 18 हजार 600 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 लाख 74 हजार 738 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पिछले 24 घंटे में 1273 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 40 हजार 057 पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से 39 हजार 491 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले में अब तक 555 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा का कहना है कि अब एक-दो करके केस आने शुरू हो गए। अब 15 एक्टिव केस है। WHO ने ओमिक्रॉन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। विदेश से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनकी सैंपलिंग की जा रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची आती है। उनके साथ हमारी टीम संपर्क करती है। पिछले 10 दिन में 1300 आदमी आए हैं। 12 चयनित हाई रिस्की देशों से आने वालों को 7 दिन होम आइसोलेट रखा जाता है। 8वें दिन सैंपलिंग होती है। वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का सैंपल ओमिक्रोम टेस्ट के लिये भी भेज दिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नारंग हत्याकांड को लेकर, पानीपत SP-MLA घिरे जनता के सवालों से

Voice of Panipat

कल रामनवमी परअयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक,जानिए पूजा की मुहूर्त

Voice of Panipat

पेड़ की और देखते ही लोगो को बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat